FAQ / सामान्य प्रश्न

पपीता की खेती ही क्यों करें ?

पपीते की हाइब्रिड किस्म कम समय में अधिक लाभ प्राप्त करने के साथ अच्छी आय का साधन है!

पपीता लगाने के पश्चात मार्गदर्शन कहां से मिलेगा?

जांगिड़ नर्सरी बराड़ा के द्वारा आपको पौधे देने के पश्चात व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार शेड्यूल के द्वारा खेती करवाई जाएगी, जिसमें आपको फर्टिलाइजर शेड्यूल , स्प्रे शेड्यूल का पालन करना होगा वह लगातार हम आपसे फीडबैक के द्वारा आपके द्वारा किए गए कार्य का अवलोकन करेंगे ! और कुछ ही समय में छह-सात महीने बाद आपको पपीता से आमदनी के रूप में फल प्राप्त होने लगेगा!

पपीता के पौधों की बुकिंग किस प्रकार होती है ?

बुकिंग के लिए आपको दिए गए नंबर पर संपर्क करना होगा जिसके द्वारा आप ऑनलाइन माध्यम से 30% अग्रिम राशि देकर मार्च अप्रैल महीने के पौधे बुक कर सकते हैं !

शेड्यूल की दवाइयां हमें कहां से मिलेगी ?

शेड्यूल की दवाइयां आप आपके शहर में स्थित किसी भी दुकान से ले सकते हैं सभी ब्रांडेड दवाइयां आपको बताई जाएगी!

आप की नर्सरी कहां स्थित है?

पश्चिमी मध्य प्रदेश के नीमच जिले मैं स्थित गांव बराड़ा में !

आपकी नर्सरी पर अन्य कौन से पौधे उपलब्ध है ?

■ बागवानी पौधे जैसेः पपीता, अमरूद, एप्पल बेर, आम , गुलाब, कटहल, चीकू, नींबू, सीताफल ,संतरा आदि…
■ खरबूजा, तरबूज , मिर्ची, टमाटर ,बेगन आदि पौधौ की नर्सरी बुकिंग के आधार पर उपलब्ध है!

हम 600 से 700 किलोमीटर दूर है यहां तक पौधा कैसे पहुंचेगा?

मिनिमम ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के द्वारा मिनिमम शुल्क लेकर आप तक पौधा जांगिड़ नर्सरी बराड़ा द्वारा पहुंचाया जाएगा !

क्या हमने बुकिंग नहीं की है तो पौधे उपलब्ध हो पाएंगे?

उसी समय उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा!

ड्रिप, मल्चिंग , क्रॉप कवर, खाद, स्प्रे आदि एग्रीकल्चर मटेरियल की जानकारी हमें कहां से मिलेगी?

जांगिड़ नर्सरी बराड़ा द्वारा आपको शुरू से आखरी तक बिना कोई शुल्क लिए गाइड किया जाएगा ! जिसमें आपको सभी जानकारी प्रदान की जाएगी!

शुरुआत में कितने एकड़ में पपीता लगाना चाहिए ?

1 से 2 एकड़ से आप शुरुआत कर सकते हैं !

क्या आप की नर्सरी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी करती है?

नहीं!

ज्यादा विस्तृत जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर आपका कोई अन्य प्लेटफार्म है ?

आप जांगिड़ नर्सरी बराड़ा यूट्यूब चैनल, फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि माध्यम के द्वारा पुराने किसानों के अनुभव को जान सकते !

पौधे की क्या गारंटी रहेगी ?

जांगिड़ नर्सरी बराड़ा द्वारा दिए गए पौधों की वैरायटी की संपूर्ण ज़िम्मेदारी हमारी रहेगी ! पौधों को जीवित व सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है !

प्रति एकड़ पपीता के कितने पौधे लगेंगे ?

एक एकड़ में इसके 6 बाइ 8 के हिसाब से लगभग एक हजार पौधे लगाए जा सकते हैं।

पपीता को बेचने में आपकी क्या मदद रहेगी ?

जांगिड़ नर्सरी बराड़ा के द्वारा व्यापारियों का आप से सीधे संपर्क कराया जाएगा ! आप अपने निर्णय के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं !

प्रति एकड़ पपीता के कितने पौधे लगेंगे ?

एक एकड़ में इसके 6 बाइ 8 के हिसाब से लगभग एक हजार पौधे लगाए जा सकते हैं।

FAQ

Most frequent questions and answers

Papaya is a fruit, generally 5-30 cm long and yellowish-orange in colour. The fruit pulp is edible and contains many black seeds.

It is a simple plant to grow in any well-drained soil that is free of standing water. When properly manured, papaya trees can grow very quickly in light tropical soil with a pH of 6.5 to 7.0.

Papaya contains vitamins A, C, and E.

Papaya might be good for diabetes. Several studies have found that certain parts of the papaya tree might help lower the blood sugar levels in both humans and animals. Kindly consult a doctor for the treatment of diabetes and do not self-medicate.

No, papaya does not increase the blood sugar level.

Papaya might have several properties like antioxidant, antibacterial, anticancer,anti”infertility, anti”infammatory, antiulcer, antidiabetic, liver-protective, wound healing, immunomodulatory, anthelminthic, antispasmodic, antifungal, anti-anaemia, and antimalarial activity. However, these effects need to be proved by more research.

Yes, papaya leaves might be good for dengue. The juice of papaya leaves has been reported to have a potential use as a natural medication for dengue fever. However, more research is needed to prove such claims.